insamachar

आज की ताजा खबर

Dr S Jaishankar to attend Shanghai Cooperation Organisation Foreign Ministers' meeting in Tianjin, China today
अंतर्राष्ट्रीय भारत

विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ने कहा- भारत पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास जारी रखेगा

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमला, जम्‍मू-कश्‍मीर की पर्यटन अर्थव्‍यवस्‍था को नुकसान पहुंचाने और धर्म के आधार पर भेदभाव लाने के लिए जानबूझकर कराया गया। चीन के तियानजिन में कल शाम शंघाई सहयोग संगठन परिषद को संबोध‍ित करते हुए उन्होंने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने की नीति अपनाने का आह्वान किया।

चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद में डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने पुरजोर तरीके से पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा उठाया। उन्होंने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा का उल्‍लेख करते हुए कहा कि इसकी साजिश और वित्‍त पोषण करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना जरूरी है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को न्‍याय के कठघरे में लाने का प्रयास जारी रखेगा।

अंतरराष्ट्रीय प्रणाली में मौजूदा अव्‍यवस्‍था का उल्‍लेख करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि आर्थिक अस्थिरता बढ़ती जा रही है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने स्‍टार्टअप और नवाचार से लेकर पारंपरिक औषधि‍ तथा डिजिटल बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कई पहल किये हैं। उन्‍होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन में समन्‍वय बढाने के लिए अधिक व्‍यापार, निवेश और आदान-प्रदान जरूरी है। उन्‍होंने अंतर्राष्‍ट्रीय उत्‍तर दक्षिण परिवहन गलियारा परियोजना को सशक्‍त किए जाने पर भी जोर दिया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *