झारखंड के बोकारो जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान उस समय शहीद हो गया जब उसे गंभीररूप से घायल होने के बाद बोकारो जिले के जंगल से रांची ले जाया जा रहा था। 5 लाख रुपये के इनामी भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर कुंवर मांझी उर्फ शाहदेव मांझी को भी सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया है। दो महीने के भीतर सुरक्षा बलों की यह एक और उपलब्धि है, जहाँ कट्टर और ईनामी नक्सली मारे गए हैं। इससे एक दिन पहले, जेजेएमपी के एरिया कमांडर लवनेश गंझू ने भी लातेहार पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था।
insamachar
आज की ताजा खबर