अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत के साथ व्यापार समझौते को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित अंतरिम व्यापार समझौते पर चल रही बातचीत जल्द पूरी हो सकती है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत सकारात्मक माहौल में चल रही है और प्रस्तावित समझौता अमरीकी कंपनियों को अमरीका और इंडोनेशिया के बीच हुए व्यापार समझौते के अनुरूप भारतीय बाज़ार में बेहतर पहुँच प्रदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि अमरीका को इंडोनेशिया में पूरी पहुँच मिली हुई है और भारत भी इसी दिशा में काम कर रहा है।