insamachar

आज की ताजा खबर

US declares The Resistance Front, a Lashkar-e-Taiba group responsible for Pahalgam attack, a terrorist organisation
अंतर्राष्ट्रीय मुख्य समाचार

अमेरिका ने पहलगाम हमले के लिए ज़िम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा के दल द रेजिस्टेंस फ्रंट को आतंकवादी संगठन घोषित किया

अमेरिका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट-टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। यह संगठन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शामिल था। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि यह कदम अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा और आतंकवाद से संघर्ष के प्रति ट्रम्प प्रशासन की प्रतिबद्धता तथा पहलगाम हमला मामले में न्याय के लिए राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्प के आह्वान के अनुरूप है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को चीन के तियानचिन में शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में कहा था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी पहलगाम हमले की निंदा की थी और आतंकवाद के विरुद्ध अडिग रुख अपनाने की आवश्यकता है। एस जयशंकर ने कहा था कि आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद परस्पर जुड़े हुए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *