बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अब तक सात करोड़ आठ लाख से अधिक गणना प्रपत्र प्राप्त
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अब तक सात करोड़ आठ लाख से अधिक गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं जो कुल मतदाताओं का 89 दशमलव सात प्रतिशत है। पुनरीक्षण अभियान के केवल आठ दिन शेष हैं और राज्य में मतदाता-सूची का मसौदा पहली अगस्त को प्रकाशित किया जाना है। इस संबंध में राज्य के दो सौ 61 शहरी निकाय संस्थानों के पांच हजार 683 वार्डों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। आयोग ने यह भी कहा कि जो लोग अस्थाई रूप से राज्य से बाहर चले गए हैं, वे भी आयोग की वेबसाईट या फिर ईसीआईनेट ऐप पर अपना फॉर्म जमा करा सकते हैं। मतदाता आयोग की वेबसाईट या ईसीआईनेट ऐप पर अपने आवेदन-फॉर्म की स्थिति की जानकारी भी ले सकते हैं।