उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते ने छांगुर बाबा के एक प्रमुख सहयोगी राशिद को गिरफ्तार किया है। राशिद बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट में शामिल था। उसकी गिरफ़्तारी बलरामपुर के उतरौला इलाके से हुई, जहाँ से इस रैकेट की शुरुआत मानी जा रही है। छांगुर बाबा ने राशिद को धर्मांतरण सिंडिकेट की लव जिहाद शाखा की जिम्मेदारी सौंपी थी। राशिद को कल एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया।
insamachar
आज की ताजा खबर