insamachar

आज की ताजा खबर

NHRC takes suo motu cognizance of news of suicide by a man following alleged physical torture in custody at Dwarka North Police Station, Delhi
भारत

NHRC ने दिल्ली के द्वारका उत्तर पुलिस स्टेशन में हिरासत में कथित शारीरिक यातना के बाद एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या की खबर पर स्वतः संज्ञान लिया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन में पुलिस द्वारा कथित शारीरिक प्रताड़ना के बाद एक व्यक्ति ने 11 जुलाई, 2025 को आत्महत्या कर ली थी। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित को एक महिला सुपरवाइजर द्वारा उसके खिलाफ की गई चोरी की शिकायत के संबंध में पूछताछ के लिए 10 जुलाई, 2025 को पुलिस हिरासत में लिया गया था । पीड़ित दिल्ली के नांगली विहार इलाके का रहने वाला था और आईपी यूनिवर्सिटी में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है।

आयोग ने पाया है कि यदि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री सत्य है तो पीड़ित के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए, आयोग ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

12 जुलाई, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित के शरीर पर चोटों के निशान थे। उसे बिजली के झटके भी दिए गए थे, जिससे उसके कान में सूजन आ गई थी। बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए इंदिरा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अगले दिन, पीड़ित अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *