insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi will hold talks with British Prime Minister Keir Starmer in London today
अंतर्राष्ट्रीय भारत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर के साथ वार्ता करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर के साथ वार्ता करेंगे। बातचीत मुख्य रूप से दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को नई गति देने पर केन्द्रित होगी। उनकी यात्रा का उद्देश्‍य रक्षा, व्‍यापार और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध मजबूत करना है। यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच मुक्‍त व्‍यापार समझौते पर भी हस्ताक्षर होंगे। इस समझौते से भारत को लगभग 99 प्रतिशत उत्‍पाद श्रेणियों पर शुल्‍क से छूट मिलेगी। इससे पहले कल रात, प्रधानमंत्री दो दिन की यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी आज प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ आर्थिक साझेदारी को और बढ़ाने के लिए व्यापक मुद्दों पर बातचीत करेंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों में समृद्धि, विकास और रोज़गार सृजन को बढ़ावा देना है। मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को और मज़बूत करेगा। शाम में, प्रधानमंत्री राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे। राजेश बाली, आकाशवाणी समाचार, लंदन।

प्रधानमंत्री ने लंदन में आत्मीय स्‍वागत के लिए भारतवंशियों का आभार व्‍यक्‍त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि भारतवंशियों का अनुराग और भारत की प्रगति के लिए उनकी उत्‍कंठा हृदय को छूने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी यात्रा से भारत और ब्रिटेन के आर्थिक संबंधों में मजबूती आएगी। प्रधानमंत्री ने वैश्विक प्रगति के लिए दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों को आवश्यक बताया। अपनी यात्रा के दूसरे चरण में, प्रधानमंत्री मोदी कल लंदन से मॉलदीव जाएंगे। उनकी यह यात्रा मॉलदीव के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद मोइज्‍़जु के निमंत्रण पर हो रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *