संसद में लगातार चौथे दिन भी गतिरोध जारी, विपक्ष बिहार मतदाता सूची संशोधन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की कर रहा मांग
संसद में लगातार चौथे दिन भी गतिरोध जारी है। विपक्ष बिहार मतदाता सूची संशोधन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है। संसद के दोनो सदनों की कार्यवाही विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में आज सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू किया लेकिन विपक्षी सदस्य बिहार में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे और सदन के बीचोंबीच आ गये। ओम बिरला ने विपक्ष से प्रश्नकाल शुरू करने की अपील की। उन्होंने सदन में व्यवधान डालने और तख्तियां दिखाने पर चिंता व्यक्त की तथा विपक्षी सदस्यों से अपनी सीट पर वापस जाने का आग्रह किया।
इस बीच लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है।