insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi reached Maldives capital Male in the second leg of his two-nation visit
भारत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मालदीव की राजधानी माले पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में मालदीव की राजधानी माले पहुंच गए हैं। मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ु ने वैलेना अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। यह प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव की तीसरी यात्रा है।

माले के वैलना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्साही मालदिवी नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों को यह रेखांकित करता है। प्रवासी भारतीयों भी बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। भारतीय बच्चों ने छांव मृदा नृत्‍य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्रधानमंत्री दोपहर में राष्ट्रपति मुइज्‍जु के साथ परस्‍पर हित के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। दोनों नेता व्‍यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी की प्रगति का भी जायजा लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी कल मालदीव की स्‍वतंत्रता के 60वें वर्षगांठ समारोह में विशिष्‍ट अतिथि होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा भारत की ओर से मालदीव को मिलने वाले महत्‍व का प्रतीक है। यह भारत की पड़ोसी प्रथम नीति और महासागर दृष्टिकोण के महत्‍व को भी रेखांकित करता है। इस यात्रा से दोनों देशों को द्विपक्षीय संबंध और मजबूत करने का अवसर मिलेगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *