insamachar

आज की ताजा खबर

Haridwar 6 people died in a stampede after a huge crowd gathered at the Mansa Devi temple
भारत

हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद मची भगदड़ में 6 लोगों की मृत्यु

उत्तराखंड के हरिद्वार में, मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर भगदड़ से छह लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य घायल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि इलाक़े में करंट फैलने की अफवाह से मची अफरा-तफरी भगदड़ में तब्दील हो गई। यह भगदड़ बिजली के हाई वोल्टेज तार गिरने से हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य राहत दल मौके पर पहुंचे तथा राहत व बचाव अभियान चलाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री धामी ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हरिद्वार, उत्तराखंड में मनसा देवी मंदिर के मार्ग पर हुई भगदड़ के कारण हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा: ‘‘हरिद्वार, उत्तराखंड में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ के कारण हुई जनहानि से अत्यंत दुःखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है: प्रधानमंत्री @narendramodi’’

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *