इस्राइल ने मानवीय सहायता पहुंच को सुगम बनाने के लिए गाजा के तीन क्षेत्रों में 10 घंटे के सैन्यविराम की घोषणा की
इस्राइल ने मानवीय सहायता की पहुंच के लिए गाजा के तीन क्षेत्रों में दस घंटे के लिए सैन्य कार्रवाई पर रोक लगाने की घोषणा की है। यह रोक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर रात आठ बजे तक अल-मवासी, दैर-अल-बलाह और गजा नगर में लागू रहेगी। इस बीच, आज सुबह मिस्र के कई ट्रक सहायता सामग्री लेकर राफा सीमा से गाजा पट्टी में दाखिल हुए।