insamachar

आज की ताजा खबर

ECI shared draft voter list 2025 with all 38 district electoral officers and district magistrates of Bihar
चुनाव भारत

निर्वाचन आयोग ने बिहार के सभी 38 जिला निर्वाचन अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ मतदाता सूची 2025 का मसौदा साझा किया

बिहार में, मतदाता सूची 2025 का मसौदा आज सभी 38 जिला निर्वाचन अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ साझा किया गया। इस प्रारंभिक अस्थायी मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम शामिल करने और हटाने के दावे पहली सितंबर तक स्वीकार किए जाएँगे। निर्वाचन आयोग इस सूची का बाद में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा करेगा।

बिहार में मतदाता सूची का मसौदा जारी होने के साथ ही इस सूची में नाम शामिल कराने से वंचित पात्र मतदाता अपनी दावा और आपत्तियां निर्वाचक निबंधन अधिकारियों के समक्ष दायर कर सकते हैं। यह प्रारंभिक मतदाता सूची राज्य में एक महीने तक चले विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत तैयार की गई है। राजनीतिक दल और पात्र नागरिकों को इसके लिए ई आर ओ के समक्ष आवेदन देना होगा।

इस कार्य में 90000 से अधिक बी एल ओ लगाए गए हैं। वहीं कल से राज्य के विभिन्न हिस्सों में विशेष शिविर लगाकर लोगों से उनके दावा और आपत्तियों संबंधी आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। 25 सितंबर तक दावा आपत्तियों संबंधी आवेदन का सत्यापन करने के बाद 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। अंतिम मतदाता सूची के आधार पर ही बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *