भारत के डिजिटल भुगतान के आधार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस- यूपीआई ने जुलाई 2025 में एक हजार नौ सौ 47 करोड़ लेन-देन के साथ रिकॉर्ड बनाया, जिसकी कुल राशि 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी। ये आंकड़े लेन-देन की मात्रा में साल-दर-साल 35 प्रतिशत की वृद्धि और मूल्य में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाते हैं। दैनिक आधार पर, औसत यूपीआई लेनदेन जून के 61 करोड़ तीन लाख से बढ़कर 62 करोड़ आठ लाख हो गई।
insamachar
आज की ताजा खबर