insamachar

आज की ताजा खबर

Saryu canal in Gonda
भारत

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में 15 श्रद्धालुओं से भरी एक कार के सरयू नहर में गिरने से 11 लोगों की मृत्‍यु

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आज सुबह एक सडक दुर्घटना में 11 लोगों की मृत्‍यु हो गई और चार अन्‍य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार पृथ्‍वीनाथ मंदिर जा रही एक बोलेरो कार में 15 श्रद्धालू सवार थे। ये कार अनियंत्रित होकर पारासराय अलावल देवरिया सडक पर सरयू नहर पुल के पास नहर में गिर गई। गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि दुर्घटनास्‍थल से 11 शवों को बरामद किया गया है।

चार लोगों को नहर में से जीवित निकाल लिया गया है जो सुरक्षित हैं और प्राथमिक उपचार हेतु उन्हें …दिया गया है। 11 लोगों की दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई है। 11 लोगों के शव निकाल कर इनके पंचायतनामा की कार्रवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल, गोंडा भिजवा दिया गया है। बाकी तत्‍काल इस तरह की सूचना प्राप्त होते ही सभी अधिकारी यहां मौजूद हैं। एसडीआरएफ की टीम हमारी मौके पर आ गई है और रेसक्यू और सर्च ऑपरेशन अभी भी उनका जारी है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दुर्घटना में मरने वाले लोगों के प्रति दु:ख व्‍यक्‍त किया है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्‍येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी दुर्घटना पर दु:ख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *