NSA अजीत डोभाल ने मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की; राष्ट्रपति पुतिन शीघ्र ही भारत आएंगे
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कल मॉस्को स्थित क्रेमलिन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इससे पहले, अजीत डोभाल ने रूस के सुरक्षा परिषद सचिव सर्गेई शोइगु के साथ भेंट की। इस अवसर पर अजीत डोभाल ने कहा कि भारत का रूस के साथ एक विशेष और दीर्घकालिक संबंध है और वह इस संबंध को महत्व देता है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच उच्च-स्तरीय और बहुत महत्वपूर्ण बातचीत हुई। सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शीघ्र ही भारत आएंगे।