बैंकॉक में अंडर-19 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के पदकों की संख्या 12 हो गई है। कल पांच पुरुष मुक्केबाजों ने अपने-अपने भार वर्ग में प्रभावशाली जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंतिम चार में पहुंच चुकी सात महिला मुक्केबाजों के साथ 55 किलोग्राम भार वर्ग में शिवम, 65 किलोग्राम भार वर्ग में मौसम सुहाग, 75 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल कुंडू, 85 किलोग्राम भार वर्ग में गौरव और 90 किलोग्राम भार वर्ग में हेमंत सांगवान ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अंडर-19 और अंडर-22 एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप एक साथ आयोजित की जा रही हैं और भारत ने अंडर-22 वर्ग में भी 13 पदक पक्के कर लिए हैं।
insamachar
आज की ताजा खबर