insamachar

आज की ताजा खबर

US and China
अंतर्राष्ट्रीय

नए शुल्‍क प्रभावी होने से कुछ घंटे पहले अमरीका और चीन व्‍यापार शुल्‍क में छूट की अवधि लगभग 90 दिन बढाने पर सहमत

अमरीका और चीन ने आज से नए शुल्‍क लागू होने से कुछ घंटे पहले ही बढे हुए व्यापार शुल्‍क लागू होने की समय सीमा 10 नवंबर तक बढ़ा दी है। दोनों देशों ने संयुक्त बयान में कहा है कि वे अगले 90 दिन के लिए शुल्‍क वृद्धि को स्थगित रखेंगे। अमरीका का चीनी वस्तुओं पर शुल्‍क 145 प्रतिशत तक बढ़ाना स्‍थगित रहेगा, जबकि चीन अमरीकी वस्तुओं पर 125 प्रतिशत शुल्‍क नहीं लगाएगा। अमरीका में चीनी आयात पर वर्तमान 30 प्रतिशत का शुल्‍क और चीन को अमरीकी निर्यात पर 10 प्रतिशत शुल्‍क जारी रहेगा।

ट्रम्प ने हाल ही में कुछ तकनीकी निर्यात नियमों में छूट दी है, जिससे ए एम डी और एनवीडिया कंपनियों को चीन को कुछ चिप्स बेचने की अनुमति मिल गई है। बदले में उन्हें अमरीकी सरकार के साथ राजस्व का 15 प्रतिशत हिस्सा साझा करना होगा। अमरीका टिकटॉक को उसके चीनी मालिक बाइटडांस से अलग करने पर भी दबाव बना रहा है, जिसका चीन विरोध कर रहा है। इस समझौते के बावजूद, दोनों देशों के बीच व्यापार सुस्‍त है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *