विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर रणनीतिक साझेदारी को सशक्त करने और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए आज रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर जायेंगे
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर आज से रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डॉ. जयशंकर कल मॉस्को में व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे।