insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi calls on scientists to be prepared for deep space exploration
भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिकों से गहरे अंतरिक्ष की खोज के लिए तैयार रहने का आह्वान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों से गहरे अंतरिक्ष की खोज के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है। उन्‍होंने कहा कि ये अज्ञात क्षेत्र मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण रहस्य से भरा हुआ है। कल राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर वीडियो संदेश में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत पहले ही चंद्रमा और मंगल पर पहुँच चुका है, और अब समय आ गया है कि हम अंतरिक्ष के गहरे क्षेत्रों का अन्वेषण करें।

आप सब वैज्ञानिकों की मेहनत से भारत गगनयान की उड़ान भी भरेगा और आने वाले समय में भारत अपना स्‍पेश स्‍टेशन भी बनाएगा। अभी हम मून और मार्स तक पहुंचे हैं, अब हमें गहरे अंतरिक्ष में उन हिस्‍सों में भी झोंकना है, जहां मानवता के भविष्‍य के लिए कई जरूरी रहस्‍य छिपे हैं। बियोंड गैलेक्सिज, लाइज आवर होराइजन।

प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत सेमी-क्रायोजेनिक इंजन और इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन जैसी महत्वपूर्ण तकनीकों में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने युवा नागरिकों को भारत के ‘अंतरिक्ष यात्री समूह’ में शामिल होने और देश की आकांक्षाओं को उड़ान देने में मदद करने के लिए भी आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने निजी क्षेत्र को आगे आने और अगले पाँच वर्षों में पाँच अंतरिक्ष यूनिकॉर्न बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

मैं देश के स्‍पेश स्‍टार्टअप्‍स से कहूंगा, क्‍या हम स्‍पेश सेक्‍टर में अगले पांच वर्षों में पांच यूनिकॉर्न खड़े कर सकते हैं। अभी हम भारत की धरती से साल में पांच-छह बड़े लॉंच देखते हैं। मैं चाहूंगा कि प्राइवेट सेक्‍टर आगे आए और अगले पांच साल में हम उस स्थिति में पहुंचे कि हर साल पचास रॉकेट लॉंच कर पायें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 350 से अधिक स्टार्टअप अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में आगे बढ़ रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *