insamachar

आज की ताजा खबर

Several European postal services have announced a halt on shipping many packages to the US amid a lack of clarity on new import duties
अंतर्राष्ट्रीय

यूरोप की कई डाक सेवाओं ने नए आयात शुल्‍क को लेकर स्‍पष्‍टता की कमी के बीच अमरीका को कई पैकेजों की खेप भेजने पर रोक लगाने की घोषणा की

यूरोप की कई डाक सेवाओं ने नए आयात शुल्‍क को लेकर स्‍पष्‍टता की कमी के बीच अमरीका को कई पैकेजों की खेप भेजने पर रोक लगाने की घोषणा की है। जर्मनी, डेनमार्क, स्‍वीडन और इटली की डाक सेवाओं ने कहा है कि वे अमरीका को तत्‍काल प्रभाव से अधिकांश माल भेजना बंद कर देंगे। फ्रांस और आस्ट्रिया कल से और ब्रिटेन मंगलवार से माल भेजने पर रोक लगाएंगे। अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप के पिछले महीने के एक फैसले पर हस्‍ताक्षर करने के बाद अंतर्राष्‍ट्रीय वस्‍तुओं पर 29 अगस्‍त से आयात शुल्‍क लग जाएगा। पहले ये वस्‍तुएं अमरीकी शुल्‍क से मुक्‍त थीं। हालांकि एक सौ अमरीकी डॉलर से कम कीमत के पत्र पुस्‍तकें, उपहार और छोटे पार्सेलों पर छूट जारी रहेगा।

इधर, भारत में भी डाक विभाग ने कल से अमरीका जाने वाली सभी डाक वस्तुओं की आपूर्ति अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय अमरीका सरकार के एक कार्यकारी आदेश के बाद आया है। इसमें इस महीने की 29 तारीख से 800 डॉलर तक मूल्य की वस्तुओं पर शुल्क पर छूट वापस ले ली जाएगी। संचार मंत्रालय ने कहा है कि अमरीका जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय डाक वस्तुएं, चाहे उनका मूल्य कुछ भी हो सीमा शुल्क के अधीन होंगी। हालाँकि एक सौ डॉलर तक की उपहार वस्तुएं शुल्क से मुक्त रहेंगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *