insamachar

आज की ताजा खबर

ED raids residence of former Delhi health minister Saurabh Bharadwaj in connection with hospital construction scam
भारत

प्रवर्तन निदेशालय ने अस्पताल निर्माण घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय, दिल्‍ली अस्‍पताल निर्माण घोटाले से जुडे मामले में दिल्‍ली के पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास सहित 13 अलग-अलग स्‍थानों पर छापे मार रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान अस्‍पताल निर्माण परियोजनाओं की स्‍वीकृति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में ये छापेमारी की जा रही है। निदेशालय द्वारा परियोजनाओं में श‍ामिल ठेकेदारों के दफ्तरों और आवासों पर भी तलाशी हो रही है।

दिल्‍ली पुलिस की भ्रष्‍टाचार रोधी शाखा ने सौरभ भारद्वाज के साथ निजी ठेकेदारों और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। एजेंसी ने बताया है कि यह कार्रवाई प्राथमिकी में लगे आरोपों और जांच के दौरान मिले दस्‍तावेजों के आधार पर की जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *