यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के हमलों में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। यूक्रेनी अधिकारी ने बताया कि हमले में 48 लोग घायल हुए हैं। शक्तिशाली विस्फोट से सात ज़िलों में इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इनमें यूरोपीय संघ मिशन और ब्रिटिश काउंसिल का मुख्यालय भी शामिल है।
उधर, ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को 3 हजार 3 सौ 50 एक्सटेंडेड रेंज अटैक म्यूनिशन मिसाइलों की बिक्री को मंज़ूरी दे दी है।