insamachar

आज की ताजा खबर

Cloudburst in Uttarakhand
भारत मौसम

उत्तराखंड में बादल फटने से व्यापक तबाही; जम्मू-कश्मीर में लगातार चौथे दिन रेल यातायात ठप

उत्तराखंड के कई ज़िलों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। रुद्रप्रयाग और चमोली ज़िलों में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर ज़िलों के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र आज बंद कर दिए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में भी सक्रिय मानसून से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

जम्मू और कश्मीर में भी जम्मू संभाग में रेल यातायात प्रभावित हुआ है। जम्मू से आने-जाने वाली 40 रेलगाडि़यों को रद्द किया गया है। प्रदेश में सड़क सम्‍पर्क भी प्रभावित हुआ है। अचानक आई बाढ़ और मिट्टी के कटाव के बाद पुल संख्या 17 पर कठुआ-माधोपुर पंजाब डाउनलाइन पर रेल यातायात पूरी तरह से स्थगित है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 270 किलोमीटर लंबा हिस्सा, उधमपुर जिले में जखेनी और चेनानी के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण बंद है। मौसम विभाग ने आज कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है।

जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल भी कल तक बंद रहेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *