insamachar

आज की ताजा खबर

Heavy rains in Gujarat have disrupted normal life in many districts
भारत मौसम

मौसम विभाग ने आज राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने आज राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी अगले दो-तीन दिन ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। पंजाब अब तक की सबसे विनाशकारी बाढ़ का सामना कर रहा है।

बाढ़ ने अब तक पंजाब भर में 1,018 गाँवों को प्रभावित किया है, जिनमें सबसे अधिक 323 गुरदासपुर में हैं। 60,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि प्रभावित हुई है, जिससे फसल और पशुधन की हानि के कारण भारी वित्तीय नुकसान हुआ है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गुरदासपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, कपूरथला और अमृतसर सहित नौ बाढ़ प्रभावित जिलों से अब तक कुल 11,330 लोगों को बचाया जा चुका है। प्रभावित जिलों में भारतीय सेना, वायु सेना, बीएसएफ, एनडीआरएफ और पंजाब पुलिस के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठन और आम जनता अपना युद्धस्तर पर व्यापक राहत और बचाव अभियान चला रहे है।

हिमाचल प्रदेश से हमारी संवाददाता ने बताया है कि बारिश और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों में सामान्य जनजीवन बहाल करने के प्रयास जारी हैं। राज्य के आपदा प्रभावित जिलों में सड़क संपर्क बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। चम्बा-भरमौर सड़क को कलसुंई और राजेरा तक बहाल कर दिया गया है और मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। इस बीच चम्बा में आई प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत जिला उपायुक्त ने लोक निर्माण, बिजली व जल शक्ति विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर राहत व बचाव कार्यों में जुटने के आदेश जारी किए हैं। उधर जनजातीय जलाहौल-स्पीति में पागल नाला को भी वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया है, जिससे काजा की ओर भारी वाहन भी जा पा रहे हैं। इधर कुल्लू-मनाली सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *