insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi calls on scientists to be prepared for deep space exploration
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉनसून के प्रकोप के दौरान राहत कार्यों में मानवता को सर्वोपरि रखने के लिए जनता और संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश को स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। मन की बात कार्यक्रम में आज उन्होंने कहा कि देशवासियों को स्वदेशी को ध्यान में रखना चाहिये।

आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहारों की रौनक होगी। इन त्योहारों में आपको स्वदेशी की बात कभी भी भूलनी नहीं है। उपहार वही जो भारत में बना हो, पहनावा वही जो भारत में बुना हो, सजावट वही जो भारत में बने सामान से हो, और भी ऐसा बहुत कुछ। एक ही मंत्र ‘वोकल फॉर लोकल’, एक ही रास्ता ‘आत्मनिर्भर भारत’, एक ही लक्ष्य ‘विकसित भारत’।

प्रधानमंत्री ने कहा कि त्यौहारों की खुशियों के बीच स्वच्छता पर ज़ोर देते रहना चाहिए क्योंकि जहां स्वच्छता है, वहां त्योहारों का आनंद भी और बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना देश के विकास के लिए बहुत ज़रूरी है और इसमें खेलों की बड़ी भूमिका है। उन्होंने श्रीनगर में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया जलक्रीड़ा उत्सव की चर्चा की।

पहला ‘खेलो इंडिया वाटर स्‍पोर्ट्स फेस्टिवल’ और वो भी श्रीनगर की डल झील पर हुआ। इसका उद्देश्य है जम्मू-कश्मीर में वाटर स्‍पोर्ट्स को और लोकप्रिय बनाना। इसमें पूरे भारत से 800 से अधिक एथलीट्स ने हिस्सा लिया। महिला एथलीट्स भी पीछे नहीं रही हैं, उनकी भागीदारी भी लगभग पुरुषों के बराबर थी। मैं उन सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूँ जिन्होंने इसमें भाग लिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉनसून के दौरान प्राकृतिक आपदाएं देश को कसौटी पर कस रही हैं। पिछले कुछ हफ़्तों में देश ने बाढ़ और भू-स्खलन का बड़ा कहर देखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में स्थानीय लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों और प्रशासन ने हरसंभव प्रयास किए हैं।

जिन परिवारों ने अपने प्रियजन खोए, उनका दर्द हम सबका दर्द है। जहां भी संकट आया, वहाँ के लोगों को बचाने के लिए हमारे एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के जवान, अन्य सुरक्षा बल हर कोई दिन-रात जुटे रहे। थर्मल कैमरे, लाइव डिटेक्‍टर, स्निफर डॉग्‍स और ड्रोन सर्विलांस, ऐसे अनेक आधुनिक संसाधनों के सहारे राहत कार्य में तेजी लाने की भरपूर कोशिश की गई। मैं ऐसे हर नागरिक को हृदय से धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इस कठिन समय में मानवीयता को सबसे ऊपर रखा हुआ है।

प्रधानमंत्री ने डिजिटल ऐप प्रतिभा सेतु की चर्चा की।

‘प्रतिभा सेतु’ में उन उम्मीदवारों का डेटा रखा गया है, जिन्होंने यूपीएससी की अलग-अलग परीक्षाओं के सभी चरण पास किए, लेकिन, अंतिम मेरिट लिस्‍ट में उनका नाम नहीं आ पाया। इस पोर्टल से प्राइवेट कंपनियां इन होनहार स्‍टुडेंट्स की जानकारी लेकर उन्हें अपने यहां नियुक्ति दे सकती हैं। इस प्रयास के नतीजे भी आने लगे हैं। सैकड़ों उम्मीदवारों को इस पोर्टल की मदद से तुरंत नौकरी मिली है और वो युवा जो मामूली अंतर से रुक गए थे, अब नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता निरंतर बढ रही है। उन्होंने मशहूर पॉडकास्टर लैक्‍स फ्रीडमैन के साथ हुई बातचीत की चर्चा करते हुए कहा कि जर्मनी के फुटबॉल खिलाडी और प्रशिक्षक डिटमर बेयर्सडोर्फर ने उस पॉडकास्‍ट को सुना और वे युवा फुटबॉल खिलाडियों की जीवन-यात्रा से बहुत प्रभावित हुए।

जर्मनी के इस कोच ने शहडोल के कुछ खिलाड़ियों को जर्मनी की एक अकेडमी में ट्रेनिंग देने की पेशकश की है। इसके बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने भी उनसे संपर्क किया है। जल्द ही शहडोल के हमारे कुछ युवा-साथी ट्रेनिंग कोर्स के लिए जर्मनी जाएंगे।.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सौर ऊर्जा किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है। उन्‍होंने बिहार के मुजफ्फरपुर की देवकी का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्हें अब सोलर दीदी के नाम से जाना जाता है।

मुज़फ्फरपुर के रतनपुरा गांव की रहने वाली देवकी जी को लोग अब प्यार से “सोलर दीदी” कहते हैं। उनका जीवन आसान नहीं था, लेकिन उनका हौंसला कभी टूटा नहीं। वो एक सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप से जुड़ी और वहीं उन्हें सोलर पंप के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने सोलर पंप के लिए प्रयास शुरू किए और उसमें सफल भी रही। सोलर दीदी के सोलर पंप ने इसके बाद जैसे गांव की तस्वीर ही बदल दी। जहां पहले कुछ एकड़ में जमीन की सिंचाई हो पाती थी, अब सोलर दीदी के सोलर पंप से 40 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में पानी पहुँच रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि रामायण और भारतीय संस्‍कृति के प्रति प्रेम अब दुनिया के हर कोने में बढ़ रहा है। उन्होंने इटली में महर्षि वाल्मीकि और कनाडा में भगवान श्रीराम की प्रतिमाओं के अनावरण का उल्लेख किया।

इस महीने की शुरुआत में कनाडा के मिसीसागा में प्रभु श्री राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है। इस आयोजन को लेकर लोगों में बहुत उत्साह था। सोशल मीडिया पर प्रभु श्रीराम की भव्य प्रतिमा के वीडियोज खूब शेअर किए गए। रामायण और भारतीय संस्कृति के प्रति ये प्रेम अब दुनिया के हर कोने में पहुंच रहा है।

1947 में हैदराबाद की घटनाओं के बारे में लौह पुरूष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की ऑडियो रिकार्डिंग साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि अगले महीने देश, हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाएगा और ऑपरेशन पोलो में भाग लेने वाले सभी वीरों के साहस का स्‍मरण करेगा।

प्रधानमंत्री ने बताया कि 15 सितम्‍बर को भारत के महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्‍वेश्‍वरैय्या का जन्‍मदिन है जिसे इंजीनियर दिवस के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 17 सितंबर को विश्‍वकर्मा जयंती है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह दिवस उन विश्‍वकर्मा बंधुओं को समर्पित है जो परंपरागत शिल्‍प, कौशल और ज्ञान-विज्ञान को अनवरत एक पीढी से दूसरी पीढी तक पहुंचा रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *