सूडान के पश्चिमी दारफुर क्षेत्र में हुए भीषण भूस्खलन में एक हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस क्षेत्र पर नियंत्रण रखने वाले सूडान लिबरेशन मूवमेंट ने बताया है कि भूस्खलन से मार्रा पहाड़ों के एक गाँव तरासिन तबाह हो गया। आपदा में केवल एक ही व्यक्ति जीवित बचा है। कई दिनों की तेज बारिश के बाद यह आपदा आई।





