insamachar

आज की ताजा खबर

Due to continuous rains in many parts of Punjab, Ravi, Beas and Sutlej rivers are in spate
भारत मौसम

मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

पंजाब लगातार बाढ़ से जूझ रहा है। मूसलाधार बारिश के कारण राज्यभर की नदियाँ उफान पर हैं। भाखड़ा सहित कई बाँध पानी से लबालब हैं। इसे देखते हुए इन बांधों से नियंत्रित मात्रा में पानी छोड़ना पड़ रहा है।

पंजाब में बाढ़ ने अब तक 30 लोगों की जान ले ली है और साढ़े तीन लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। एक लाख 48 हज़ार हेक्टेयर से ज़्यादा ज़मीन पर खड़ी फ़सलें बर्बाद हो गई हैं और सैकड़ों पशु भी डूबने से मारे गए हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। बाढ़ की बिगड़ती स्थिति के मद्देनज़र छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने 7 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी बाढ़ प्रभावित ज़िलों का दौरा कर प्रभावित लोगों से मुलाक़ात कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश से हमारी संवाददाता ने बताया है कि राज्य में लगातार वर्षा से जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी तक इस मॉनसून सीजन के दौरान सामान्य से 42 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इस बीच बीती रात मंडी जिले के जंगमबाग में अचानक आए मलबे में दो घर दब गए थे। इस हादसे में अब तक सात लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। उधर कुल्लू शहर के अखाड़ा बाजार में एक घर के उपर भारी मलबा आने से दो लोगों के दबने की सूचना है जिनकी तलाश जारी है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इधर, चंबा में बहने वाली रावी नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। इसके प्रवाह से शीतला पुल की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने के साथ सड़क का एक बड़ा भाग नदी में समा गया है।

इस बीच, उत्तराखंड में आज अधिकतर क्षेत्रों में बारिश से थोड़ी राहत मिली। मलबा हटाने के प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं। कुछ ज़िलों में आज स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *