फेडरेशन इंटरनेशनेल डी वॉलीबॉल (FIVB) प्रतिनिधिमंडल ने भारत में वॉलीबॉल के विकास पर चर्चा के लिए खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे से मुलाकात की
भारत में वॉलीबॉल के भविष्य पर चर्चा करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए फेडरेशन इंटरनेशनल डी वॉलीबॉल (एफआईवीबी) के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे से मुलाकात की।
बैठक का नेतृत्व एफआईवीबी के खेल निदेशक स्टीव टटन ने किया। इसके साथ ही बैठक में एफआईवीबी सशक्तिकरण और एनएफ संबंध प्रमुख हितेश मल्होत्रा, वीएफआई संचालन समिति के अध्यक्ष रोहित राजपाल और युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुणाल भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान चर्चा के प्रमुख विषयों में प्रतिभाओं की खोज, एथलीटों के लिए प्रशिक्षण हेतु अवकाश में बढ़ोत्तरी, निःशुल्क कोचिंग संसाधनों का प्रावधान और वॉलीबॉल में महिला सशक्तिकरण के मुद्दे भी शामिल थे। एफआईवीबी प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय एथलीटों की प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता बढ़ाने के लिए एशिया में निवेश बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया और खेलो भारत नीति के मुताबिक, खेल पर्यटन को बढ़ावा देने वाले एक प्रेरक के रूप में, बीच वॉलीबॉल की क्षमताओं पर भी चर्चा की।
खेलो इंडिया बीच गेम्स के आयोजन और भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों को अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के आयोजन स्थल के रूप में उपयोग करने की संभावनाओं पर भी विचार किया गया।
यह बैठक वॉलीबॉल को भारत में बढ़ते महत्व के खेल के रूप में स्थापित करने और इसे 2047 तक भारत को एक अग्रणी खेल राष्ट्र बनाने के व्यापक दृष्टिकोण के साथ तालमेल बनाने की दिशा में एक अहम कदम था।