insamachar

आज की ताजा खबर

BCCI released the schedule of Indian cricket team's tour of Sri Lanka
खेल

एशिया कप क्रिकेट में आज भारत और पाक की जंग, सुपरसंडे को लगेगा रोमांच का तड़का

दुबई में एशिया कप टी-ट्वेंटी क्रिकेट में आज दुबई में ग्रुप-ए में भारत का मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा। मैच रात आठ बजे से खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम आज एशिया कप में चिर-प्रतिद्वंदि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जीत की प्रबल दावेदार है। दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत चुकी हैं। पाकिस्तान अभी फॉर्म की तलाश में है, जबकि भारत विस्फोटक बल्लेबाजी और विश्वस्तरीय गेंदबाजी आक्रमण में शीर्ष स्थान पर है। भारतीय टीम में शुभमन गिल, सूर्यकुमार, अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज हैं। जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। वहीं कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर टीम में मौजूद हैं। भारतीय टीम पाकिस्तान की तुलना में कहीं अधिक मजबूत दिख रही है। बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान की अनुपस्थिति में पाकिस्तान की बल्लेबाजी में अनुभव की कमी नजर आ रही है। ऐसे में ये देखना महत्वपूर्ण होगा कि आज का मैच कौन टीम जीत पाती है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *