कतर में इस्राराइल के हालिया हमलों के जवाब में अरब-इस्लामी देशों के नेता आज आपात बैठक करेंगे
दोहा में आज अरब-इस्लामिक देशों के नेता इस्राइल के कतर में हाल में किये गए हमले पर संभावित संयुक्त प्रतिक्रिया के बारे में चर्चा करेंगे। इस हमले में हमास के पाँच सदस्यों और कतर के एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई थी। बैठक में ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी भाग लेंगे।




