insamachar

आज की ताजा खबर

In Asia Cup T20 Cricket, India defeated Pakistan by 7 wickets
खेल

एशिया कप टी-20 क्रिकेट में, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

भारत ने एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत से भारत की सुपर फ़ोर में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है।

दुबई में कल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम केवल 126 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने केवल तीन विकेट खोकर पच्चीस गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने 31 रनों तथा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली।

मैच के बाद अपने संबोधन में कप्‍तान सूर्य कुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले का जि़क्र करते हुए टीम की जीत को भारतीय सशस्‍त्र बलों को समर्पित किया। उन्‍होंने कहा कि भारतीय टीम पीड़‍ितों के परिवारों के साथ खड़ी है।

इससे पहले भारत ने संयुक्‍त अरब अमीरात को हराया था। भारतीय टीम ने मेजबान यूएई को सिर्फ 57 रनों पर ही ढेर कर दिया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *