insamachar

आज की ताजा खबर

Prime Minister Modi filed his nomination from Varanasi Lok Sabha seat today
चुनाव भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी ने आज वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन भरा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी में चुनाव होगा। आज इस चरण के लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन है।

प्रधानमंत्री ने पहले गंगा में डुबकी लगाई, फिर काशी के कोतवाल काल भैरव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे, जीतन राम मांझी, संजय निषाद, रामदास अठावले जैसे गठबंधन सहयोगियों के नेता, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह और हरदीप सिंह पुरी सहित पार्टी के वरिष्‍ठ नेता भी उपस्थित थे। नरेन्‍द्र मोदी के चार प्रस्‍तावकों में पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाह और संजय सोनकर शामिल हैं।

विपक्ष आई.एन.डी.आई गठबंधन कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार अजय राय, नरेन्‍द्र मोदी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय राय को वाराणसी में नरेन्‍द्र मोदी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के लिए 2014 और 2019 में भी खड़ा किया गया था, लेकिन उन्हें दोनों बार तीसरे स्‍थान से संतोष करना पड़ा। 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को चार लाख 79 हजार मतों से पराजित किया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *