यमन के हूती समूह ने इज़राइली शहरों पर हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल और तीन ड्रोन हमने करने की ज़िम्मेदारी ली है। हूती सूत्रों के अनुसार, मिसाइल से जाफ़ा में एक सैन्य अड्डे पर हमला किया गया जबकि बीर शेवा और बंदरगाह शहर ऐलात पर ड्रोन से हमला हुआ। इज़राइली रक्षा बलों ने पुष्टि की है कि ऐलात के एक होटल पर ड्रोन हमले से संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
insamachar
आज की ताजा खबर