insamachar

आज की ताजा खबर

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
खेल

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंची

चाइना मास्‍टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरूष डबल्‍स सेमीफाइनल में आज सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का मुकाबला मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी से होगा। सात्विक और चिराग का इस साल यह सातवां सेमीफाइनल मुकाबला होगा। इससे पहले, क्वार्टर फाइनल में इस जोड़ी चीन के रेन जियांग यू और झी हाओनान को आसानी से पराजित किया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *