अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अफ़ग़ानिस्तान में बगराम एयरबेस पर फिर से नियंत्रण करने की मांग की, तालिबान ने दावे को खारिज किया
अमरीका ने अफ़ग़ानिस्तान से बगराम एयरबेस वापस करने की मांग की है। अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अफगानिस्तान को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो इसके अच्छे परिणाम नहीं होंगे। उधर, अफगानिस्तान ने कहा है कि एयरबेस पर अमरीका के फिर से नियंत्रण स्थापित करने के किसी भी प्रयास का सख्ती से विरोध किया जाएगा।