फ़्रांस ने औपचारिक रूप से फ़िलिस्तीन को मान्यता दे दी है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने न्यूयॉर्क में इसकी घोषणा की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि फिलिस्तीन को मान्यता देना ही एकमात्र समाधान है, जिससे इस्राइल शांति में रह सकेगा। राष्ट्रपति मैक्रों ने इस निर्णय को हमास की हार बताया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र से पहले ऐसा करने वाला फ्रांस नया पश्चिमी देश बन गया है।
इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंन्यामिन नेतन्याहू ने ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया द्वारा फिलिस्तीन को मान्यता देने का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिलिस्तीन को मान्यता देना आतंक को बडा इनाम देने जैसा है।