विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से अलग अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ बैठक की। डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा कि बैठक में ऐसे कई द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई, जो दोनों देशों के लिए चिंता का विषय हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा बैठक के लिए न्यूयॉर्क पहुँचे डॉ. जयशंकर, सत्र से अलग कई द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें करेंगे। वे 27 सितंबर को प्रतिष्ठित नए संयुक्त राष्ट्र महासभा मंच से आम बहस में अपना वक्तव्य देंगे।
insamachar
आज की ताजा खबर