सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की संभावित तिथि घोषित की; परीक्षा अगले साल 17 फरवरी से शुरू होगी
सीबीएसई ने अगले साल होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की संभावित तिथि की घोषणा कर दी है। बोर्ड के अनुसार परीक्षाएं अगले साल 17 फरवरी से शुरू होंगी।
सीबीएसई ने कहा कि ये तिथियां अस्थायी हैं और स्कूलों द्वारा उम्मीदवारों की अंतिम सूची जमा करने के बाद अंतिम तिथियां जारी की जाएँगी। भारत में 204 विषयों और विदेशों में 26 देशों में लगभग 45 लाख छात्रों के इन परीक्षाओं में शामिल होने की उम्मीद है। पहली बार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा एक शैक्षणिक सत्र में दो बार आयोजित की जाएँगी।




