केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 हजार 34 करोड़ रुपये की लागत से 5 हजार 23 MBBS सीटें और PG की पांच हज़ार सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र प्रायोजित योजना के तीसरे चरण को मंजूरी दी है। इसके अंतर्गत अगले तीन वर्ष में मौजूदा सरकारी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में 5 हजार 23 एमबीबीएस सीटें और पीजी की पांच हज़ार परास्नातक सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है। सूचना और प्रसरण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में जानकारी दी।
5000 नये पोस्टग्रेजुएट सीट्स का अप्रूवल कैबिनेट में मिला है, और इसके लिए आउट ले होगा। 15 हजार 35 करोड़ रूपये। ओवरऑल बेटर अस्पताल अपग्रेडेशन ऑफ मेडिकल कॉलेजेस उनमें ने डिपार्टमेंट खुलना नये डिसिप्लिन लाना बेटर इक्विपमेंट लाना बेटर मेडिकल टेक्नोलॉजी लाना और आई का भी बहुत उपयोग किया जाएगा इन इंप्रूविंग इन मेडिकल एजुकेशन।
इस योजना की लागत 15 हजार 34 करोड़ रुपये होगी। इस पहल से स्नातक चिकित्सा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। अतिरिक्त स्नातकोत्तर सीटों के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी।
इस कदम से छात्रों को भारत में चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने के अधिक अवसर मिलेंगे।