वियतनाम में तूफ़ान बुआलोई के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है और 17 लापता हैं तथा 33 घायल हो गए हैं। देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि क्वाइ ची प्रांत के पास मछली पकड़ने वाली दो नौकाओं के लहरों से टकराने के कारण 17 मछुआरे लापता हो गए, जबकि एक नाव का संपर्क टूट गया। 28 हजार पांच सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है, जबकि मध्य प्रांतों में चार हवाई अड्डे बंद होने के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द हैं या देरी से चल रही हैं।
insamachar
आज की ताजा खबर