insamachar

आज की ताजा खबर

Defence News भारत

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने परमाणु हथियारों से होने वाले जैविक और रेडियोधर्मी खतरों से तैयार रहने का आह्वान किया

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने भविष्य में परमाणु हथियारों से उत्पन्न होने वाले जैविक खतरों और रेडियोधर्मी पदार्थों तथा रेडियो तरंगों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए रक्षा तैयारियों का आह्वान किया है। नई दिल्ली में आज सैन्य नर्सिंग सेवा के 100वें स्थापना दिवस पर आयोजित वैज्ञानिक सत्र को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद जैविक खतरों की संभावना बढ़ गई है। जनरल चौहान ने परमाणु खतरों के विरुद्ध एक निडर भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को भी दोहराया।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *