insamachar

आज की ताजा खबर

India condemns the terrorist attacks on Heaton Park Synagogue in Manchester, UK yesterday during the Yom Kippur prayer meeting.
अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने ब्रिटेन के मैनचेस्‍टर में हीटॉन पार्क सिनैगॉग पर योम किप्पुर प्रेयर मीट के दौरान कल हुए आतंकी हमलों की निंदा की

भारत ने ब्रिटेन के मैनचेस्‍टर में हीटॉन पार्क सिनैगॉग पर योम किप्पुर प्रेयर मीट के दौरान कल हुए आतंकी हमलों की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में इस दु:ख की घड़ी में ब्रिटेन के लोगों से साथ एकजुटता व्‍यक्‍त की है। मंत्रालय ने दु:ख व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि यह बर्बर हमला अंतर्राष्‍ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर किया गया है।

मंत्रालय ने कहा कि यह हमला आतंकवाद की बुरी ताकतों से विश्‍व को मिल रही चुनौतियों की एक डरावनी चेतावनी है। इन खतरों से वैश्विक समुदाय को एकजुटता और सम्मिलित कार्रवाई के जरिए निपटना चाहिए।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की सहानुभूति और प्रार्थना मैनचेस्‍टर शहर के पीडि़तों और उनके परिवारों के साथ है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *