insamachar

आज की ताजा खबर

Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal expressed concern over the army action in PoK.
भारत

विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने PoK में सेना की कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन के लिए उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पीओकेजे के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शनों के दौरान निर्दोष लोगों पर सेना की बर्बरता की खबरों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत का मानना ​​है कि यह पाकिस्तान के दमनकारी रवैये और इन क्षेत्रों से संसाधनों की व्यवस्थित लूट का परिणाम है।

रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश के गृह सलाहकार जहाँगीर आलम चौधरी के दावे को झूठा और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। आलम चौधरी ने दावा किया था कि बांग्‍लादेश में हालिया अशांति भारत सहित बाहरी प्रभावों से प्रेरित थी। रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में असमर्थ है। इसलिए वह नियमित रूप से दोष किसी और पर मढ़ने की कोशिश करती रहती है।

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को कनाडा में आतंकी संगठन घोषित किए जाने पर रणधीर जायसवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पिछले महीने की 18 तारीख को नई दिल्ली में कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली ड्रोइन से मुलाकात की थी।

उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटने और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर उपयोगी चर्चा की। उन्होंने सुरक्षा सहयोग और वर्तमान संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति प्रकट की। दोनों देश इन सभी मुद्दों पर संपर्क में हैं। रणधीर जायसवाल ने बताया कि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी 9 से 16 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर आएंगे। उन्होंने कहा कि भारत, अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के साथ बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आए भूकंप के बाद भारत ने चाबहार के रास्ते अफगानिस्तान के कुनार प्रांत में राहत सामग्री भेजी थी।

रूस के बारे में रणधीर जायसवाल ने कहा कि आज भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी की स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विशेष और गौरवशाली रणनीतिक साझेदारी है। उन्होंने कहा कि भारत इन संबंधों को और मज़बूत करने के लिए तत्पर है तथा व्यापार, आर्थिक, निवेश, रक्षा और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी सहित हर क्षेत्र को आगे बढ़ाना चाहता है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *