दो क्रिकेट टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराकर एक-शून्य की बढ़त ले ली है। अहमदाबाद में हुए इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146 रन पर ही सिमट गई। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 162 रन बनाए थे, जबकि भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित की थी और वेस्टइंडीज पर 286 रन की बढ़त हासिल की थी। श्रृंखला का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा।
insamachar
आज की ताजा खबर