insamachar

आज की ताजा खबर

landslide in Himachal
भारत मुख्य समाचार

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में भारी भूस्खलन के कारण बस दुर्घटना से 15 लोगों की मौत; बचाव अभियान जारी

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बस दुर्घटना में मृतकों की संख्‍या 15 हो गई है। दो लोग घायल हैं। एक बच्‍चा लापता है। हमारे संवाददाता ने बताया कि बारिश के बावजूद राहत और बचाव कार्य जारी है।

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के झंडूता उपमंडल में भल्लू पुल के पास निजी बस पर पहाड़ी से भारी मलवा और पत्थर गिरने से बस पूरी तरह मलबे में दब गई। इस हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर सहित 15 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस घटना के समय बस में करीब 17 लोग सवार थे। हादसे में दो बच्चों को राहत व बचाव दल द्वारा सुरक्षित निकाल कर उपचार के लिए एम्स बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है। वहीं एक 8 वर्षीय बच्चे के लापता होने की आशंका जताई गई है।

एसएचओ थाना तलाई राकेश कुमार ने बताया कि वे घटनास्थल पर मौजूद हैं और लगातार बारिश के बावजूद पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के जवान सर्च ऑपरेशन में जुटे हैं और लापता बच्चे की तलाश की जा रही है।

राष्‍ट्रपति द्रौपती मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति सी. पी. राधाकृष्‍णन, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *