insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi welcomes agreement on the first phase of US President Donald Trump peace plan
अंतर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व को दर्शाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ने से बहुप्रतीक्षित राहत मिलेगी और क्षेत्र में स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।

प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में कहा: हम राष्ट्रपति ट्रंप की शांति योजना के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मज़बूत नेतृत्व को दर्शाता है। हम आशा करते हैं कि बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता में वृद्धि से गाजा के लोगों को राहत मिलेगी तथा स्थायी शांति का मार्ग प्रशस्त होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *