बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही 20 जिलों के 122 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 20 अक्तूबर तक नामांकन भरे जा सकते हैं, इनकी जांच 21 अक्तूबर को होगी।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भारत नेपाल सीमा पर स्थित सात जिलों के अलावा दक्षिणी बिहार के 8 जिलों में भी मतदान होगा। इस चरण में सीमांचल के जिलों किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार के मतदाता वोट डाल सकेंगे वहीं मगध क्षेत्र के जिलों गया जहानाबाद, औरंगाबाद और नवादा में भी इसी चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण के चुनाव में एक स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी राज्यों की सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय के साथ फ्लैग मार्च और नक्सल विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही है।




