जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर में, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर भीषण मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। सेना प्रवक्ता ने बताया कि कल सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया। हथियारबंद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद किए गए हैं।




