insamachar

आज की ताजा खबर

EAM Dr. S. Jaishankar stressed on increasing cooperation among countries to combat terrorism, economic instability and climate change
भारत

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आतंकवाद, आर्थिक अस्थिरता और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने आतंकवाद, आर्थिक अस्थिरता और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा कि ये चुनौतियाँ आपस में जुड़ी हैं और राष्ट्रीय सीमाओं से परे हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के प्रतिस्पर्धी पहलुओं से आगे बढ़कर अधिक सहयोग का दृष्टिकोण अपनाने पर ज़ोर दिया। डॉ. जयशंकर ने नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र शांति सेनेा के लिये सैनिकों के योगदानकर्ता देशों के प्रमुखों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।

भारत ने सभी समाजों और लोगों के लिए न्‍याय, सम्‍मान, अवसर और समृद्धि की हमेशा वकालत की है। यही कारण है कि हम बहुपक्षीय और अंतर्राष्‍ट्रीय साझेदारियों में अपना विश्‍वास रखते हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *